
यूनिक समय, नई दिल्ली। लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से ठीक पहले कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के एक बयान ने राजनीतिक घमासान खड़ा कर दिया है। चिदंबरम ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमले के पीछे स्थानीय आतंकियों का हाथ हो सकता है और पाकिस्तान से आतंकियों के आने के कोई ठोस प्रमाण मौजूद नहीं हैं। इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने चिदंबरम का वीडियो साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक बार फिर पाकिस्तान के बचाव में खड़े हो रहे हैं। उन्होंने लिखा कि जब भी भारत की सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती है, तब कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के प्रवक्ता जैसे व्यवहार करते हैं।
पी. चिदंबरम ने साक्षात्कार में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि आखिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस हमले की जांच में अब तक क्या प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सरकार न तो आतंकियों की पहचान बता रही है और न ही यह स्पष्ट कर रही है कि वे कहां से आए थे। उन्होंने यह आशंका जताई कि हमलावर संभवतः देश के अंदर से ही हो सकते हैं।
इस विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी ने पी. चिदंबरम के बयान से स्वयं को अलग कर लिया है। पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यह चिदंबरम की व्यक्तिगत राय हो सकती है और इस विषय में वही अधिक स्पष्टता दे सकते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने संसद सत्र की बहस से पहले राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Patna News: बिहार में “डॉग बाबू” के नाम से कुत्ते का बना निवास प्रमाण पत्र, सर्टिफिकेट पर लगी है कुत्ते की फोटो
Leave a Reply