हादसे में घायल तीनों सेनाओं के प्रमुख बिपिन रावत का वेलिंगटन में हो रहा इलाज

नई दिल्ली। तीनों सेनाओं के प्रमुख बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सीडीएस रावत की हालत गंभीर है। उन्हें वेलिंगटन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस हादसे को लेकर कल संसद में बयान जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक कोशिश की जा रही है कि जरूरत पड़ने पर सीडीएस रावत को दिल्ली लाया जाए। इसके लिए एयर एंबुलेंस तैयार हैं। गौरतलब है कि इस हादसे में मृत 11 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। हादसे में 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से रावत के अलावा दो क्रू मेंबर हैं। इस बीच गंभीर घायलों के लिए एयर एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर इनकी मदद से घायलों को दिल्ली या सेना के नजदीकी बड़े अस्पताल में लाया जाएगा। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा ब्रिगेडियर लिड्डर, हरजिंदर सिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), एनके गुरसेवक सिंह (पीएसओ), एनके जितेंद्र कुमार (पीएसओ), एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल थे। जो हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसे एयरफोर्स के सबसे काबिल पायलट उड़ा रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*