प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में कई आयोजन किए जा रहे हैं। इस मौके पर कई राज्यों में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं। कही, पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी तो कहीं, इस दिन को खास बनाने के लिए एक स्पेशल ‘थाली’ लॉन्च करने की तैयारी है। बता दें कि मोदी 17 सितंबर को 72 साल के हो रहे हैं। उनका जन्म आजादी के पहले 1950 में हुआ था।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर तमिलनाडु बीजेपी 17 सितंबर को पैदा होने वाले बच्चों को 2 ग्राम सोने की अंगूठी बांटेगी। इसके अलावा 720 किलोग्राम मछली बांटने का भी ऐलान किया गया है। केंद्रीय मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने इस ऐलान को लेकर कहा है कि हमने चेन्नई स्थित सरकारी RSRM हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी, जिसकी कीमत 5 हजार रुपए के आसपास होगी।
पीएम मोदी के जन्मदिन मछली बांटने की योजना के बारे में बताते हुए मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा- 720 किलो मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का मकसद मछली की खपत को प्रोत्साहित करना है। हालांकि, हम जानते हैं कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं। चूंकि वो इस बार 72 साल के हो रहे हैं, इसलिए 720 किलो मछली बांटने का फैसला किया गया है।
मोदी के बर्थडे पर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट मालिक भी इस दिन को खास बनाने के लिए स्पेशल ‘थाली’ लॉन्च करने जा रहे हैं। कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट में 56 आइटम वाले बड़े आकार की थाली लॉन्च की जाएगी। ग्राहकों के पास वेज और नॉन-वेज दोनों ऑप्शन होंगे। रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कलारा के मुताबिक, मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं। हम उनके बर्थडे पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं। हमने इस थाली का नाम ’56 इंच मोदी जी’ रखा है।
Leave a Reply