आगरा ब्रांच के निरंकारी सत्संग भवन में हुआ बाल आध्यात्मिक कार्यशाला का आयोजन

निरंकारी सत्संग भवन

यूनिक समय, नई दिल्ली। कमला नगर आगरा ब्रांच के बल्केश्वर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित बाल आध्यात्मिक कार्यशाला में आगरा के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों ने शामिल होकर अपनी रचनात्मकता को निखारा।

आगरा ब्रांच के निरंकारी सत्संग भवन में बच्चों ने भी प्रश्न करते हुए पूछा परिवार का एक अच्छा सदस्य कैसे बनें, निरंकार और सतगुरु में क्या फर्क है, निरंकार को प्रत्यक्ष कैसे देख सकते हैं, भक्ति में डर क्यूँ जरूरी है। इन प्रश्नों के जवाब मुख्य अतिथि शिक्षाविद रवि भल्ला, विशिष्ट अतिथि आगरा के क्षेत्रीय सेवादल संचालक महेश चौहान तथा कमला नगर ब्रांच की मुखी बहन जयश्री कर्मचंदानी ने देते हुए कहा कि अच्छे संस्कारों का निर्माण सत्संग से होता है। इसलिए बच्चों को सत्संग जरूर करना चाहिए।

संतोषजनक जवाब पाकर बच्चों के चेहरों पर आलौकिक खुशी नजर आई। इस मौके पर बच्चों ने निरंकारी बाल प्रदर्शनी लगाई। जोनल इंचार्ज एच के अरोड़ा ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी। मीडिया सहायक किशोर स्वर्ण ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य बाल जीवन में आध्यात्म के महत्त्व को समझाना था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*