चीन को बड़ा झटका, फट गया रॉकेट और साथ ही बिलिबिलि समेत 2 सैटेलाइट नष्ट

2 सैटेलाइट नष्ट
2 सैटेलाइट नष्ट

चीन को लगातार झटका लग रहा है. पहले गलवान पर भारत से, फिर दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका से. अब चीन को अंतरिक्ष में एक बड़ा झटका लगा है. चीन को करोड़ों का नुकसान हुआ है. उसका एक रॉकेट एक मिनट की उड़ान के बाद फेल हो गया. इससे उसके दो सैटेलाइट नष्ट हो गए. एक सैटेलाइट वीडियो शेयरिंग साइट के लिए था. दूसरा नेविगेशन सिस्टम के लिए बनाया गया था.

हादसे का शिकार: विकास दुबे को लेकर जा रही गाड़ी कैसे हुई हादसे, STF ने दी जानकारी

चीन ने गुरुवार देर रात 12.17 बजे उत्तर-पश्चिम चीन के जिउकुआ सैटेलाइट सेंटर से कुआईझोउ-11 रॉ़केट (Kuaizhou-11 या KZ-11) लॉन्च किया था. इस रॉकेट में दो सैटेलाइट थे. एक वीडियो शेयरिंग साइट बिलिबिलि के लिए बनाया गया सैटेलाइट था. दूसरा नेविगेशन के लिए लगाया गया सेंटीस्पेस-1-एस2 सैटेलाइट था.

बिलिबिलि वीडियो शेयरिंग साइट के चांगगुआंग सैटेलाइट कंपनी लिमिटेड ने सैटेलाइट बनाया था. चांगगुआंग सैटेलाइट कंपनी सरकारी संस्थान चांगचुन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टिक्स, फाइल मैकेनिक्स और फीजिक्स का हिस्सा है. यह चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के तहत संचालित होता है. 

कानपुर: विकास दुबे की मौत से खत्म नहीं हुई कहानी, अब अगला नंबर इनका

दूसरा सैटेलाइट यानी सेंटीस्पेस-1-एस2 (CentiSpace-1-02) सैटेलाइट भी नष्ट हो गया. इसे विली-1-02 (Weili-1-02) सैटेलाइट भी कहते हैं. यह एक लो-अर्थ ऑर्बिट नेविगेशन सैटेलाइट था. यह संचार के लिए है. इसे बीजिंग फ्यूचर नेविगेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड ने बनाया था.

कुआईझोउ-11 रॉकेट प्रोजेक्ट 1018 में शुरू किया गया था. 2019 में इस रॉकेट के पहले स्टेज में परीक्षण के दौरान ब्लास्ट हो गया था. चीन का यह इस साल का 19वां लॉन्च था जो बुरी तरह से फेल हुआ है. 

यूपी पुलिस: दो दरोगाओं की करतूत, रंगीन मिजाजी में भूल गए वर्दी की मर्यादा, तस्वीरें

इस साल चीन के तीन रॉकेट फेल हुए हैं. पहला मार्च में हुआ था. इसका नाम था लॉन्ग मार्च 7ए रॉकेट. दूसरा अप्रैल में फेल हुआ था. इसका नाम था लॉन्ग मार्च 3बी. इस रॉकेट के साथ इंडोनेशिया के पालापा-एन1 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट नष्ट हो गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*