शिंजियांग में हुए उरूमकी अग्निकांड के बाद चीन के लगभग 8 शहरों में लगभग 100 दिनों से ज्यादा लोग अब सड़कों पर आ गए हैं. और चीन की सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं पुलिस की बर्बरता का वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है.
बीते 24 नवंबर को चीन केशिंजियांग के उरूमकी में एक 10 मंजिला घर में आग लग गई और बेबस लोग लाख चीख पुकार के बावजूद इस लाक्षागृह से निकल नही पाए और भीषण आग में जल कर मर गए… इस आग में जलकर मरने वालों की प्राथमिक संख्या 10 बताई गई..पर आपको पता है..वह देश जहां यह सब हो रहा है वहां से कोई सच्चा आंकड़ा सामने नहीं आता है. चीन में वैसे तो पहले से ही कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध हो रहा था पर शिंजियांग में हुए उरूमकी अग्निकांड की इस घटना के बाद चीन के लगभग 8 शहर इसकी आग से धू-धू कर जलने लगे हैं.
चीन में ओमिक्रॉन का कहर
बता दें कि चीन में एक हफ्ते में 2.5 लाख से ज्यादा कोरोना पेशेंट पाए गए हैं जिसके बाद दुनिया का सबसे लंबा लॉकडाउन झेल रहे लोग घरों के दरवाजों पर लगी सील तोड़कर बाहर निकल रहे हैं. चीन में कोरोना विस्फोट ठीक वैसे ही हो रहा है..जैसे 2020 में दुनिया में फैला था. WHO का दावा है कि चीन में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. इसे कंट्रोल करना बहुत मुश्किल है क्योंकि ये कोरोना के अब तक के वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है.
The real China!!!People in Xinjiang have been quarantined for more than 100 days #China ????????please help Chinese????????????we are so hopeless.#新疆疫情 #新疆火灾 #Corona #chinalockdown #ChinaUprising #ChinaProtests pic.twitter.com/a02oMwCMco
— Beparvah (@Beparvahi) November 28, 2022
Welcome to China ????????with corona virus in the pandemic #breaking pic.twitter.com/nnQCyqIWJ8
— Akıncı (@Aknc35624923) November 27, 2022
क्यों काबू में नही आ रहा कोरोना
चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डॉयरेक्टर गाओ फू ने खुद माना है कि चीन में इस्तेमाल होने वाली 6 वैक्सीन में से ज्यादातर बेअसर साबित हो रही हैं. द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक चीनी रिसर्च में भी सामने आया है कि चीनी वैक्सीन सिनोफार्म ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के सामने फेल हो गई है. जिन जिन देशों में चीन की वैक्सीन इस्तेमाल की जा रही थी. उन देशों से मिले डाटा से पता चला है कि चीनी वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रभावी साबित नहीं हो रही है.
Leave a Reply