चीन ने कोविड से जुड़ी घटनाओं को लेकर हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने का भी आदेश दिया है. विदेशी यात्रियों पर लगीं पाबंदियां भी खत्म हो रही हैं.
चीन में कोरोना का कहर बरकरार है. अब भी कोरोना से हजारों लोगों की मौतें हो रही हैं. इसके बावजूद चीन कोरोना को लेकर कई ऐसे फैसले ले रहा है जो उसके लिए और भी परेशानी बढ़ा सकते हैं. चीन आज से विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीन को खत्म कर देगा. इसके साथ ही यात्रा और व्यापार के लिए अपने हवाई अड्डों और बंदरगाहों को भी पूरी तरह से खोल देगा. यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
मार्च 2020 से अब तक सभी विदेशी यात्रियों को सेंट्रलाइज्ड गवर्नमेंट फैसिलिटी में क्वारंटीन से गुजरना पड़ता था. यह इस गर्मी में तीन सप्ताह से घटकर एक सप्ताह और नवंबर में पांच दिन हो गया था. अब इसे पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया गया है. यहां पहले किसी भी देश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता था.
Leave a Reply