चिंतन शिविर: राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी, राहुल गांधी का स्वागत करने अलग—अलग पहुंचे दो गुट

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने ही सीकर में गुरुवार रात को ये गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। दरअसल उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने जा रहे राहुल गांधी गुरुवार देर रात को नीमकाथाना व डाबला रेलवे स्टेशन पर कुछ देर रुके थे। जहां गहलोत व पायलट समर्थक कार्यकर्ता अलग अलग खेमों में नजर आए। राहुल गांधी जिस चेतक एक्सप्रेस में आए उसके रेलवे स्टेशन पर रुकते ही दोनों पक्षों ने अपने अपने नेता के जयकारे लगाकर शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे से तेज नारे लगाने को लेकर होड़ सी मच गई। इस बीच राहुल गांधी ने नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को अपने पास ट्रेन की बोगी में बुला लिया। जिनसे गांधी ने कुछ देर वार्ता भी की।

गौरतलब है कि अशोक गहलोत व पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चले सियासी खींचतान के बीच नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी सचिन पायलट के पक्ष में थे। ऐसे में पायलट के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के अलग मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि पिछले दिनों जब राज्य सरकार ने सुरेश मोदी को व्यापार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया तो भी उनके समर्थकों ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के समर्थन में ही नारे लगाए थे।

विधायक सुरेश मोदी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर ही उनसे फिर से कांग्रेस की कमान संभालने का आग्रह भी किया। विधायक मोदी ने बोगी में गांधी से मुलाकात व बातचीत के दौरान ये बात उनके सामने रखी। वहीं, ट्रेन के बाहर खड़े कार्यकर्ता भी राहुल गांधी के पक्ष में नारे लगाते हुए कह रहे थे कि राहुल जी…प्लीज…आप ही पार्टी की कमान संभालो।

चेतक एक्सप्रेस से दिल्ली से उदयपुर जाते समय राहुल गांधी का सबसे पहले डाबला रेलवे स्टेशन पर स्वागत हुआ। यहां नीमकाथाना के पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया गया। वहीं नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी का स्वागत किया। इस दौरान ही राहुल गांधी ने विधायक मोदी को ट्रेन में बुलाकर करीब 45 सैकंड बात की। इससे पहले ट्रेन से राहुल गांधी के आने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने देर शाम ही दोनों रेलवे स्टेशन पर भारी जाब्ता लगा दिया था। गांधी के स्वागत के दौरान डाबला सरपंच सागरमल यादव, राजेश सैनी, कमल सैनी, सरपंच अनिल कुमार, नरेन्द्र सैनी, दीपेन्द्र लूणीवाल मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*