वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान

चिराग पासवान

यूनिक समय, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी पार्टी के समर्थन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने इस विधेयक का समर्थन सोच-समझकर किया है और यह गरीब व पिछड़े वर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

चिराग पासवान ने कहा, “मैं मुसलमान समाज से कहना चाहता हूं कि अगर इस विधेयक को लेकर किसी को नाराजगी है, तो वह मेरे सिर-आंखों पर है। मेरी पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह समाज के हर वर्ग के भले के लिए किया है। हमारा उद्देश्य है कि हर किसी को समान अवसर मिले।”

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता रामविलास पासवान ने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और उनके विचार ही उनके जीवन का मार्गदर्शन हैं। “मैं भी उसी सोच को लेकर आगे बढ़ रहा हूं,” उन्होंने कहा।

वक्फ विधेयक पर चर्चा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह विधेयक गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों, जिसमें मुस्लिम समुदाय भी शामिल है, के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने इस विधेयक के समर्थन में विस्तार से चर्चा की और बताया कि पार्टी ने कई सुझाव दिए थे, जिन्हें समिति ने स्वीकार किया। उनका विश्वास है कि यह विधेयक भविष्य में गरीब मुसलमानों के हित में साबित होगा।

चिराग ने कहा, “हमने पूरी सोच-समझ और परख कर इस बिल का समर्थन किया है और इसके परिणाम अच्छे होंगे। हमनें विधेयक के हर पहलू पर चर्चा की और अपनी चिंताओं को भी उठाया। मुझे उम्मीद है कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हक में रहेगा, और समय इसका सही मूल्यांकन करेगा।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*