यूनिक समय, मथुरा। स्टेट बैंक चौराहे के समीप लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में बनी प्रतिमा पर चित्रांश सेवा संस्थान व अन्य दलों के कार्यकताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की 69वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
आयोजकों ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री सदा किसानों और जवानों के हित में कार्य किया करते थे। उनका नारा प्रचलित है.. जय जवान जय किसान। इस मौके पर श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर पशुपति स्वामी सच्चिदानंद , पीठ प्रमुख श्रीमहंत सुरेशानंद, महंत गौरीशंकर शर्मा, एन. एम. शर्मा, राजेन्द्र सक्सेना, रुचि सक्सेना आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply