नई दिल्ली। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ मुख्यमंत्री नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य धरना पर गवर्नर हाउस के बाहर धरने पर बैठे हैं। सीएम का आरोप है कि विभिन्न मामलों पर उनकी स्वीकृति के लिए भेजी गईं फाइलों को उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया। उनके इसी नकारात्मक रुख के विरोध में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री काली कमीज में राज निवास के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे हैं।
मुख्यमंत्री की मांग है कि मुफ्त चावल बांटने की योजना सहित 39 सरकारी प्रस्तावों को उपराज्यपाल मंजूरी दें। वहीं, उपराज्यपाल ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जाहिर की है। नारायणसामी ने कहा कि जागरुकता फैलाए बगैर किरण बेदी ने अपने हाल के फैसले में लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है, जो ‘साफ तौर पर उनकी मनमानी और लोगों को प्रताड़ित करने का मामला प्रतीत होता है’ राज्य सरकार ने इस संबंध में पहले लोगों में जागरुकता फैलाने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए पिछले कुछ सप्ताह में उन्हें 39 सरकारी प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन उन्होंने इन प्रस्तावों पर मंजूरी नहीं दी।
बताया जा रहा है कि इस धरने की वजह से उपराज्यपाल किरण बेदी राजनिवास से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। उन्होंने इस बारे में सीएम नारायणसामी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसे ट्विटर पर शेयर भी किया है।
किरण बेदी ने लिखा- ‘आपको धरने पर बैठने के बजाय मिलना चाहिए था, आप एक पत्र लिखते और राजनिवास की नाकाबंदी से पहले मेरे जवाब का इंतजार करते. इस नाकेबंदी के कारण आम जनता को भारी असुविधा हो रही है।’
किरण बेदी ने कहा, ‘जब सीएम उपराज्यपाल को पत्र भेजते हैं और एक सप्ताह के भीतर राजनिवास के बाहर धरना/ नाकाबंदी के बल पर जवाब मांगते हैं, तो दुःख होता है’ उन्होंने पुडुचेरी में लोगों को गुमराह करने के सीएम के आरोप को निराधार बताया। उपराज्यपाल की इस चिट्ठी के बाद भी सीएम नारायणसामी और उनके मंत्रियों ने धरना खत्म करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक पेंडिंग फाइलें रिलीज नहीं की जाती, ये धरना जारी रहेगा।
Leave a Reply