CM योगी ने अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस के मौके पर ‘सीएम युवा ऐप’ किया लॉन्च

सीएम युवा ऐप

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस के मौके पर ‘सीएम युवा ऐप’ का अनावरण किया। यह ऐप विशेष रूप से युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है, ताकि वे घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान, सीएम योगी ने राज्य के उद्यमियों और एमएसएमई क्षेत्र में कार्यरत 96 लाख से अधिक उद्यमियों तथा दो करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “इस ऐप और ‘यूथ अड्डा’ के माध्यम से हम युवाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करेंगे, जिससे वे अपने व्यवसायों को आगे बढ़ा सकेंगे।”

‘यूथ अड्डा’ एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होगा जो युवा उद्यमियों, स्टार्टअप्स और व्यवसायों को एकजुट करने का काम करेगा। यह प्लेटफॉर्म उद्यमिता, नवाचार और संवाद को बढ़ावा देने के लिए एक संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करेगा, साथ ही सरकारी योजनाओं और मदद के लिए एक सहायता केंद्र भी होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘सीएम युवा ऐप’ का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। इसके जरिए युवा उद्यमी वास्तविक समय में सरकारी योजनाओं, इनक्यूबेशन केंद्रों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रोजगार अवसरों तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे।

यह ऐप ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (CM-YUVA) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण, प्रशिक्षण और व्यवसाय स्थापित करने में मार्गदर्शन मिलेगा। ऐप पर आवेदन, दस्तावेज अपलोड और योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान होगा।

इस पहल से उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान देने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, पुलिस ने 3 आरोपी किये गिरफ्तार 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*