यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में जो भी लोग महाकुंभ जाने के इच्छुक हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अतिरिक्त बसें चलेंगी।
यूपी रोडवेज ने ख़ास महाकुंभ 2025 के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि बस में ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए और किराया वही लें, जो तय हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने का बड़ा ऐलान किया है। यह निर्णय शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाएगा। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए और बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार होगा।
Leave a Reply