सीएम योगी का आज मथुरा दौरा, शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, डायवर्ट रहेगा रूट

yogi_adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा दौरे पर शनिवार को आएंगे। वह भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही जिले की 122 करोड़ की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह 86 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम साढ़े चार बजे मथुरा आएंगे और सबसे पहले जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का अध्यक्ष होने के नाते परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर बोर्ड की बैठक लेंगे। रात में वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करने के बाद विकास योजनाओं के स्थनीय निरीक्षण के लिए रात सवा नौ बजे निकलेंगे।

अगर शनिवार को शहर की ओर जाने की आप सोच रहें तो सावधान हो जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर शहर में छोटे-बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। वहीं वीवीआइपी मूवमेंट के समय आटो, टेंपो, ई-रिक्शा समेत सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन जारी किया है।

लक्ष्मीनगर चौराहा से रोडवेज बस स्टैंड जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन गोकुल बैराज होकर जाएंगे।

थाना हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहे से शहर की ओर सभी प्रकार के वाहन, रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी।

बसें माल गोदाम होकर नए बस अड्डे पर जाएंगी।

मसानी चौराहा से डीग गेट जाने वाले वाहन गोकुल रेस्टोरेंट होते हुए वृंदावन जाएंगे।

गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर जाने वाले वाहन हाईवे होकर गुजारे जाएंगे।

गोकुल बैराज मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन की ओर वाहन टाउनशिप होकर जाएंगे।

सदर रामलीला ग्राउंड से एनसीसी तिराहे की ओर एवं धौली प्याऊ तिराहा से स्टेट बैंक चौराहे की ओर जाने वाले आटो, टेंपो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर, कार वीवीआइपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे।

स्टेट बैंक चौराहा से भी कोई भी वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। क्वालिटी तिराहा से वीएन पोद्दार स्कूल में जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोड़ अन्य सभी प्रतिबंधित रहेंगे। विकास बाजार से स्कूल की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

एनसीसी तिराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर भी अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

केनरा बैंक तिराहा, औरंगाबाद से वेटेरिनरी की ओर, तहसील तिराहा से पुलिस लाइन एवं डाकखाना तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ सभी प्रकार के वाहन वीवीआइपी मूवमेंट के समय प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां पार्क होंगे वाहन

वीएन पोद्दार स्कूल में आयोजित जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की है। छाता की ओर से आने वाले वाहन हाईवे कट से धौली प्याऊ सदर तिराहा के पास खाली जमीन में, फरह से आने वाली बसें और बड़े वाहन जीआइसी इंटर कालेज एवं रामलीला मैदान, राया, मांट, वृंदावन से आने वाले वाहन जीआइसी कालेज एवं रामलीला मैदान में पार्क होंगे।

छाता, फरह, गोवर्धन से आने वाले चारपहिया वाहन क्लैसी स्कूल के सामने, सदर थाना के पास रामलीला ग्राउंड व जीआइसी कालेज में पार्क होंगे।

गोकुल बैराज मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये टाउनशिप होकर जाएंगे।

गोकुल बैराज मोड़ तिराहा, केनरा बैंक कच्ची सड़क औरंगाबाद से पुलिस लाइन आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। टैंक चौराहा से तहसील की ओर आने वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*