नई दिल्ली। कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी अब जल्द ही पार्टी के प्रचार के लिए कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं।सीएम योगी मई के पहले हफ्ते या फिर दूसरे हफ्ते की शुरुआत में कर्नाटक जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनका कर्नाटक दौरा छह दिनों का होगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ 35 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे। हालांकि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी की हार और उन्नाव रेप मामले से सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि को गहरा झटका लगा है। गुजरात और त्रिपुरा में जीत का श्रेय पाने वाले योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में उतारा जा रहा है। पहले माना जा रहा था कि उन्हें शुरू से ही चुनावी रण में उतारा जाएगा, पर अब पार्टी ने रणनीति में बदलाव किया है। 3 मई के बाद से योगी कर्नाटक में अपनी ताकत झोंकेंगे।
Leave a Reply