बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान, कहा “लातों के भूत बातों से नहीं मानते”

बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

यूनिक समय, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हरदोई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा फैला रहे हैं, उन्हें सिर्फ सख्ती से ही काबू किया जा सकता है। उन्होंने अपने भाषण में कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते, इन दंगाइयों का इलाज डंडे से ही संभव है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि उस समय राज्य में आए दिन दंगे होते थे, लेकिन सरकार की सख्ती से अब हालात काबू में हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार दंगाइयों को “शांतिदूत” बता रही है, जबकि पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है और प्रशासन चुप है।

सीएम योगी ने न्यायपालिका की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने वहां केंद्रीय बल तैनात किए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में जो कुछ हो रहा है, उस पर देश की बड़ी पार्टियों—कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस—ने चुप्पी साध रखी है।

वहीं, मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों ने गंभीर रूप ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने एक मूर्ति निर्माता परिवार के घर में घुसकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी, जबकि गोलीबारी की एक अन्य घटना में एक युवक की जान चली गई। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 15 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।

बंगाल में हालात को देखते हुए फिलहाल कई संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बल की तैनाती जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*