शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए भाजपा इस बार शिवसेना को 13 मंत्री पद सहित उपमुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार है लेकिन पार्टी गृह, राजस्व, वित्त व नगरविकास जैसे विभाग शिवसेना को देने के लिए तैयार नहीं, जबकि शिवसेना की नजर इन विभागों पर लगी हुई है. पिछली सरकार में शिवसेना को 6 कैबिनेट व 7 राज्यमंत्री पद मिले थे. सूत्रों के अनुसार भाजपा को शिवसेना को उपमुख्यंत्री पद देने में कोई समस्या नहीं है लेकिन गृहमंत्री पद देने को तैयार नहीं है.
बुधवार को भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि अफवाहों पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में जल्द ही महायुति की सरकार बनेगी. इसलिए किसी को आशंका और चिंता करने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महायुति को जनादेश मिला है. हम चुनाव में जनता के बीच महायुति के रूप में गए थे. महायुति के लिए वोट मांगा था. मतदाताओं ने भी महायुति को ही स्पष्ट बहुमत दिया है. इसलिए राज्य में महायुति की ही सरकार बनेगी.
उधर भाजपा की ओर से शिवसेना के साथ सरकार बनाने के दावे के बीच उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा की तरफ से अब तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उद्धव ने कहा कि जो-जो संभव होगा, वह सब करूंगा. संभवतः उद्धव का इशारा राज्य में भाजपा के बिना सरकार बनाने के विकल्पों की ओर था.
Leave a Reply