मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह अब किसी भी वक्त मां बन सकती हैं। भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि डॉक्टर ने भारती की ड्यू डेट अप्रैल के फर्स्ट वीक में बताई है। इस हिसाब से भारती 1 से 7 अप्रैल के बीच अपने पहले बेबी को जन्म दे सकती हैं। डिलिवरी डेट नजदीक आते ही भारती ने अपने काम से पूरी तरह ब्रेक ले लिया है। हालांकि, बच्चे के जन्म से पहले भारती थोड़ी डरी हुई हैं।
एक लाइव चैट सेशन के दौरान भारती सिंह ने कहा मैं बहुत नर्वस और डरी हुई हूं। मेरी डिलीवरी डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, मेरा डर भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि, मुझे लगता है कि मेरा बच्चा भी मेरी ही तरह काफी फनी होगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर भारती के मां बनने से पहले ही उनका बच्चा पैदा होने की खबरें वायरल हो रही हैं। इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए भारती सिंह ने साफ कर दिया है कि अभी तक उनकी डिलिवरी नहीं हुई है। भारती के मुताबिक, कई लोग मुझे बधाई दे रहे हैं कि मेरी बेटी हुई है, लेकिन इसमें अब तक कोई सच्चाई नहीं है।
बता दें कि भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया के साथ दिसंबर, 2017 में फेरे लिए थे। कपल की पहली मुलाकात कॉमेडी सर्कस में हुई थी। हर्ष इस शो के स्क्रिप्ट राइटर थे, जबकि भारती इसमें बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती सिंह कुछ दिनों पहले तक रियलिटी शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ में नजर आ रही थीं। वो अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ इस शो की होस्ट थीं। हालांकि, डिलीवरी डेट से कुछ दिनों पहले ही भारती अब पूरी तरह से ब्रेक लेकर आराम कर रही हैं।
Leave a Reply