वृंदावन के समग्र विकास को आयुक्त की पहल, गंगाजल की आपूर्ति जल्द मिलेगी

यूनिक समय, वृंदावन। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के वृंदावन जोन कार्यालय में वृंदावन के समग्र विकास के लिए नगर आयुक्त अनुनय झा ने पार्षद एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने कहा कि पांच एमएलडी के प्लांट से गंगाजल वृन्दावन नगर को दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

वृन्दावन शहर में पेयजलापूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिये वार्डो में सर्वे कर पानी की पाइप लाइन डालने एवं नवीन नलकूपों के लिये भूमि चिन्हित कर टेंडर जारी करते हुए कार्य पूर्ण करने के लिए सहायक अभियन्ता, (जल) को दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने वृन्दावन-जोन में शामिल क्षेत्रों में 50-50 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए निर्देश दिये गये। वृंदावन जोन में शामिल नए क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के लिए सात करोड़ रुपये की लागत के कार्य 15वें वित्त से स्वीकृत किये गए। शीघ्र ही नवीन क्षेत्रों में भी घर घर पानी पहुंचेगा। आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए वृन्दावन नगर में आवारा गौवंशों को पकड़ने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा।

इससे पहले पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कराये जाने वाले कार्यो के बारे में अवगत कराया। पेयजलापूर्ति एवं अन्य समस्याओं के त्वरित निदान के लिए नगर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए पटुका पहनाकर स्वागत किया। बैठक में अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी, उप सदन नेता पार्षद राधाकृष्ण पाठक, लीलाधर ठाकुर, पवन यादव, जय शर्मा, मुन्नालाल निषाद, पूर्णप्रिय भारती, वैभव अग्रवाल, पंकज अरोड़ा, पार्षद प्रतिनिधि उत्तम बघेल, महाप्रबन्धक (जल) रमेशचन्द्र रधुवंशी, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) एसपी मिश्रा, कर प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, सहायक अभियन्ता सिविल दीपांकर, सहायक अभियन्ता (जल) नन्द किशोर, सहायक अभियन्ता (वि0/यां0) अनिल रंजन, अवर अभियन्ता (सिविल) अरुण कुमार, अवर अभियन्ता (जल), कुंवरपाल, राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाषचन्द, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*