प्यारे लाल के भाई संगीतकार महेश शर्मा का निधन

मुंबई। ‘सनम बेवफा’ जैसी फिल्मों का हिट म्यूजिक देने वाले मशहूर संगीतकार महेश रामप्रसाद शर्मा का 71 साल की उम्र में 6 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे बॉलीवुड की दिग्गज संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल में से प्यारेलाल के भाई थे। महेश शर्मा ने अपने मित्र किशोर शर्मा के साथ मिलकर इक्के पे इक्का, चांद का टुकड़ा, बलवान, एक ही रास्ता, कमसिन, नजर के सामने जैसी कई फिल्मों को अपने संगीत से सुपरहिट बनाया।

दिवंगत संगीतकार महेश रामप्रसाद शर्मा की फैमिली फ्रेंड रिड्ज़ डाइम ने बताया कि उनका निधन 6 अगस्त की शाम को हुआ। रिड्ज़ ने कहा-“महेशजी मुझे बेटी की तरह मानते थे। उनके बेटे गुरु शर्मा ने फोन करके मुझे यह जानकारी दी। उनसे मेरा गहरा रिश्ता था। मैंने 1 मार्च, 2021 को जब THE RDD SHOW-कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती आयोजित किया था, तब उन्हें भी सम्मानित किया था। हालांकि उनकी तब तबीयत बहुत खराब थी, इसलिए उन्होंने फोन करके मुझे घर ही बुलाकर यह सम्मान लिया था।”

रिड्ज़ डाइज ने बताया कि पिछले महीने जब उनसे बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि वो मेरे साथ काम करेंगे। महेश शर्मा के बेटे गुरु शर्मा ने मित्रों को भेजे शोक संदेश में लिखा-हमारे प्रिय पिता श्री ‘महेश रामप्रसाद शर्मा’ की प्रेमपूर्ण स्मृति में परिवार को आपको सूचित करते हुए दु:ख हो रहा है कि आज 6 अगस्त, 23 को मुंबई में निधन हो गया है। महेश शर्मा की अंतिम यात्रा 7 अगस्त को उनके निवास बी-903, न्यू म्हाडा कॉम्प्लेक्स, अंधेरी वेस्ट 53, लोखंडवाला स्थित राजयोग सोसाइटी से ओशीवारा श्मशान घाट के लिए निकली। महेश शर्मा के दो बेटे मनु शर्मा और गुरु शर्मा के अलाव एक बेटी मेघना कालरा है। उनके दोनों बेटे भी जाने-माने म्यूजिक कंपोजर हैं।

महेश शर्मा पांच छह भाई थे। प्यारेलाल जी, नरेश शर्मा, आनंद शर्मा, गनेण शर्मा और गोरख शर्मा। इनके पिता का नाम पंडित रामप्रसाद शर्मा था। महेश शर्मा म्यूजिक कंपोजर के साथ एक बेहतर वायलन प्लेयर भी थे। किशोर के साथ मिलकर दिया ‘सनम बेवफा’ संगीत काफी हिट रहा था। इसका गाना चूड़ी मजा न देगी, कंगन मजा न देगा…आज भी सुना जाता है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*