![etah etah](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/05/etah.jpg)
एटा जिले के अलीगंज में बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां के कूचा दायम खां स्थित आवास पर बड़ी संख्या में कंप्यूटर और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी ने छापेमारी के दौरान कंप्यूटर और आधार कार्ड जब्त कर लिए हैं।
एटा के अलीगंज में मतदान के दौरान दो पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई। जमकर लात और घूंसे चले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया।
Leave a Reply