अग्रवाल युवक युवतियों का हुआ परिचय सम्मेलन
—अग्रवाल परिचय पत्रिका का भी हुआ विमोचन
मथुरा। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को आयोजित 55 वाँ अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन अग्रवाटिका मसानी लिंक रोड मथुरा में आयोजित किया गया। जिसका अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन एवं कुल देवी माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।
परिचय सम्मेलन के शुभारंभ सर्वप्रथम विवाह योग्य युवतियों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्य्क्ष राजेश ऐरन ने कहा कि अग्रबन्धु अपने बच्चों को व्यापारी एवं उद्योगपति बनायें और दूसरों को नोकरी देने वाले बने, ना कि नोकरी मांगने वालों की लाइन में खड़े हो। मुख्य अतिथि रविकांत गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन सामाजिक एकता का परिचायक है। सभी अग्रबन्धु एक पंडाल के नीचे रहकर आपसी संबंध जोड़ते है। जिला अध्यक्ष रविन्द्र बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश से युवक युवती अभिभावकों के साथ एवं सम्मेलन के पदाधिकारीगण पधारे हैं। जो युवक युवती एवमं अभिभावक यहाँ पधारे है वे निश्चित रूप से इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से लाभान्वित होंगे।कार्यक्रम में वरिष्ठ अग्रबन्धु एवं अग्रवाल सभा के मंत्री सुरेश चंद चौधरी, जयंती लाल अग्रवाल, शशि भानु, योगेश अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, ज्योति कागजी, सुरेश चंद्र कागजी ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन में अग्रवाल परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
Leave a Reply