Rajasthan Political Crisis News: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की फिसली जुबान, कहा- सचिन पायलट भाजपा में हुए शामिल

सचिन पायलट भाजपा में हुए शामिल
सचिन पायलट भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की जुबान फिसल गई है। उन्होंने गलती से कहा है कि सचिन पायलट अब भाजपा में हैं। उन्होंने अपने एक बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने बयान में गलती से सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया है। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट कर सफाई दी है।

Rajasthan Political Crisis News: भाजपा में शामिल हुए पायलट, जानिए पूरी रिपोर्ट

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये साफ तौर पर वीडियो में दिख रहा है कि सवाल सिंधिया जी को लेकर पूछा गया था और मेरा जबाव भी इसको लेकर था। लेकिन जुबान फिसलने की वजह से मैंने सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया। जिसके लिए मुझे खेद है।

इससे पहले राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल प्रभारी ने कहा था कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं। उन्होंने अब अपने इस बयान पर अब सफाई दी है कि उन्होंने गलती से सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने कहा है कि सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के प्रति भाजपा का रवैया कैसा है। हमें भाजपा से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि राजस्थान में गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक मौजूद हैं। फिलहाल ये बैठक चल रही है। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपने विधायकों को इस बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया था। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के अनुसार इस बैठक बगैर किसी सूचना के न शामिल होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्म कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*