नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला किया है। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का श्रेय कांग्रेस को दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की रक्षा की है और इसी वजह एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन पाया। उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया। उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि हमने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा।’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘इंदिरा गांधी, राजीव और सोनिया गांधी के चरित्र पर अनवरत हमले होते रहे हैं। यह बीजेपी द्वारा जान-बूझकर किए जा रहे हमले हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘मोदी आपातकाल की बात करते हैं जो 43 पहले हुआ लेकिन पिछले चार साल के अघोषित आपातकाल का क्या ? किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कृषि योजनाएं विफल हो रही हैं, किसानों को नया ऋण नहीं मिला रहा है और व्यापार गिरावट पर है।’साथ ही खड़गे ने कहा कि, ‘विज्ञापन पर सरकार का खर्च रुक ही नहीं रहा है। मोदी सरकार को हटाए जाने के बाद लोगों के जीवन में ‘अच्छे दिन’ आ जाएंगे।’
Leave a Reply