
यूनिक समय, मथुरा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सेठवाड़ा स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता मनोज गौड़ ने की।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें रूपा लवानिया, जिलानी कादरी, प्रदीप सागर, रमेश कश्यप, आशीष अग्रवाल, महेश चौबे, राजा गौतम, उमाशंकर शर्मा, संदीप हिंडोल, दीपक दीक्षित, पंकज चौधरी, खुशीराम पटेल, गौरी शंकर यादव, शैलेश यादव, प्रेम भंवर, सत्यदेव शर्मा, विवेक शर्मा, हर्ष कुमार, बलवीर सिंह, मुस्लिम कुरैशी, जुगल वार्ष्णेय और सुरेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अप्रतिम सक्सेना द्वारा किया गया।
Leave a Reply