पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा व लश्कर-ए-तैयबा, दिल्ली में रॉ और आर्मी के बड़े अफसरों पर हमला कर सकते हैं. खुफिया अलर्ट में बोला गया है कि इन दोनों आतंकवादी संगठनों ने अक्तूबर के अंत में हमला करने की साजिश रची है. वैसे रॉ व आर्मी के बड़े अफसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इनके दफ्तर व आवास पर भी अलावा सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पाक के दो आतंकवादी संगठनों ने हिंदुस्तान में किसी हमले को अंजाम देने के लिए हाथ मिलाया है. भारतीय सेना लगातार कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर रही है व पाकिस्तानी फायरिंग मुंह तोड़ जवाब दे रही है. जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इंडियन आर्मी ने पीओके में चल रहे आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंपों को नेस्तनाबूत किया है. अभी दो दिन पहले ही सेना ने पीओके के तंगधार इलाके में आतंकवादियों के कई ट्रेनिंग कैंपों को नष्ट किया है.
इंडियन आर्मी का दावा है कि इसमें कई पाकिस्तान सैनिक व आतंकी मारे गए हैं. इस तरह की कार्रवाई में रॉ के इनपुट को बहुत ज्यादा अहम माना जाता है. 2016 में उरी व इस वर्ष हुई बालाकोट एयर हड़ताल के दौरान भी रॉ ने बहुत अहम इनपुट सेना को मुहैया कराए थे. इसके बाद कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर जितनी बार भी सेना ने हमला किया, उसमें भी रॉ के इनपुट शामिल थे.
यही वजह है कि पाक के दोनों आतंकवादी संगठन आर्मी व रॉ के अफसरों से खार खाए बैठे हैं. खुफिया अलर्ट के मुताबिक जमात-उद-दावा व लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी दिल्ली में आर्मी चीफ व रॉ चीफ समेत दूसरे बड़े अफसरों पर हमला कर सकते हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. ये इनपुट दिल्ली पुलिस एवं दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के पास भेज दिया गया है. इनके घर, दफ्तरों व रूट पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
VIDEO : सेना ने LoC के पास तबाह की पाकिस्तानी मिसाइल शेल, PAK सेना की साजिश नाकाम
Leave a Reply