भारत में हिंसा भड़काने की साजिश पाकिस्तान में रखी गई थी, 7000 Twitter अकाउंट था एक्टिव

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद पूरे देश में जुमे के दिन हिंसा भड़क गई। इस हिंसा के पीछे अब पाकिस्तान का भी हाथ माना जा रहा है। पाकिस्तान ने ट्विटर के जरिए देश में हिंसा फैलाने की साजिश रची है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के करीब 7 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट फेक न्यूज फैला कर देश में दंगा कराने की साजिश रच रहे थे।

जानकारी दें कि हिंसा भड़कने के दौरान सोशल मीडिया पर इस विवाद और हिंसा से जुड़े हैशटैग चल रहे थे। ये ज्यादातर हैशटैग पाकिस्तानी यूजर्स के थे। इससे जाहिर होता है कि पाकिस्तान मामले को लेकर भारतीय मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहा था। DFRAC ने अपनी रिपोर्ट में 60 हजार से ज्यादा टि्वटर यूजर्स के नेचर ऑफ पोस्ट और कमेंट बिहेवियर की एनालिसिस की है। इस एनालिसिस में पाया गया कि ट्विटर पर 60 हजार में से ज्यादातर यूजर्स के नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स थे। इन अकाउंट्स के जरिए ज्यादातर हैशटैग में कमेंट किए गए थे। इनमें से करीब 7,100 लोग पाकिस्तान के थे। साफ है कि पैगंबर विवाद से जुड़े हैशटैग को पाकिस्तान के टि्वटर अकाउंट्स से भी आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं 3,000 अकाउंट्स सऊदी अरब से थे। 2,500 अकाउंट्स भारत से, 1400 मिस्र से और 1,000 से अधिक अमेरिका और कुवैत से थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*