बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रेन पलटाने की साजिश

बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रेन पलटाने की साजिश

यूनिक समय ,मथुरा। देश के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से ट्रेनों को हादसे का शिकार बनाने के लिए साजिश की खबरें सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से आया है। यहां पर ट्रेन डिरेल कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। असामाजिक तत्वों ने छपरा-गौतम स्थान खण्ड में पटरी को काटकर अलग कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है। हालांकि, समय रहते इस हादसे को टाल दिया गया है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के छपरा और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बीच में ट्रेन की पटरी को काटकर अलग कर दिया है। कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया है। लेकिन फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

छपरा-गौतम स्थान खण्ड के अप लाइन में पेट्रोलिंग ड्यूटी करते हुए की-मैन ने रेल में क्रैक देखा। जिसके बाद सेफ्टी मानकों के अनुरूप बैनर फ्लैग लगाकर सम्बंधित सुपरवाइजर को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल सुपरवाइजर एवं अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर ट्रैक की सेफ्टी सुनिश्चित कर 09.08 बजे 13121 कोलकाता-गाज़ीपुर एक्सप्रेस को पास कराया गया।

ट्रैन गौतम स्थान स्टेशन पर 09.12 बजे पहुँच कर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने की-मैन दीपक राय की ड्यूटी के प्रति सजगता और समर्पण की सराहना करते हुए पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है। संरक्षा के प्रति जागरूक एवं सजग की मैन को मण्डल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*