अच्छी खबर: जरूरी सामानों की कीमतें आप कर पाएंगे कंट्रोल, मंत्रालय बनाएगा ऐप!

नई दिल्ली। जल्द जरूरी वस्तुओं की कीमतें आप खुद कंट्रोल कर सकेंगे. सरकार जरूरी वस्तुओं की कीमतों की निगारानी के लिए जनता की मदद लेने की तैयारी कर रही है. कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय के ऐप के जरिए आप अपने घर के आसपास मिलने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमत सरकार के साथ शेयर कर पाएंगे.

लोकल मार्केट में मिलने वाली चीजों के कीमत के लिए कंज्यूमर मंत्रालय ऐप बनाएगा. इस ऐप के जरिए सरकार आम लोगों से सामान की कीमतों का डाटा लेगी और स्थानीय मार्केट की कीमत का ब्यौरा देंगे.

पूरे देश में 109 प्राइस मॉनिटरिंग सेंटर
अभी प्राइस मॉनिटरिंग सेंटर के जरिए सरकार सामान की कीमतों पर निगरानी रखती है. पूरे देश में मात्र 109 प्राइस मॉनिटरिंग सेंटर है. जिसमें सरकार 22 जरूरी वस्तुओं की निगरानी करती है. हालांकि इससे सभी शहरों में कीमतों का सही पता नहीं चल पाता था लेकिन अब आटा, दाल, प्याज, टमाटर के दाम की मॉनिटरिंग करेंगी.

पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पर सरकार को कीमतों का सही में पता नहीं चल पाया. खासतौर पर दाल और प्याज के ऐसे मामले आए हैं. दिल्ली के एक छोर पर प्याज की कीमत 40 रुपये है, तो दूसरे छोर वही प्याज 75 रुपये किलो मिल रही है. ऐसे में प्राइस मॉनिटरिंग सेंटर सही आंकड़े ने दे पा रहे हैं. इसलिए सरकार चाहती है इसके लिए क्लाउड सोर्सिंग की जाए. इसके लिए एक ऐप बनाने की तैयारी कर रही है और ऐप के जरिए जनता से उनके आसपास किसी वस्तु का क्या भाव है, उसके ऊपर राय लेगी. उसकी राय लेने के बाद सरकार को लगता है कि उस एरिया में किसी वस्तु की शॉर्टेज है तो सरकार उसकी सप्लाई बढ़ाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*