कोरोना ने तोड़ा शरीर…डूबा कारोबार… और फिर लगी 5 करोड़ की लॉटरी

कोरोना संक्रमण के चलते कई लोगों का कारोबार बंद हो गया, तो कई लोगों की नौकरी छिन गई। इसी बुरे दौर में महाराष्ट्र में ठाणे जिले के दिवा में रहने वाला एक कारोबारी कोरोना से संक्रमित हो गया। 19 अप्रैल को जब वह कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचा, तो उसकी किस्मत चमक गई।

राजकांत पाटिल नामक कारोबारी को जब फोन पर यह जानकारी मिली कि उसने कुछ सौ रुपये नहीं, बल्कि पूरे 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम लॉटरी में जीती है, तो उसे एकबारगी यकीन ही नहीं हुआ।

डेढ़ महीने पहले खरीदी थीं 12 लॉटरी टिकट
दिवा दातिवली मार्ग पर ओमकार सदन में रहने वाले राजकांत ने डेढ़ माह पहले पंजाब राज्य की लॉटरी के 100 रुपये कीमत के दस और 500 रुपये कीमत के दो टिकट ऑनलाइन खरीदे थे। राजकांत ने इस कोरोना काल में लॉटरी के 12 टिकट खरीदने में 2,000 रुपये खर्च कर दिए थे। उन्होंने शायद यह सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इन 12 टिकटों में से कोई एक टिकट उन्हें रातोंरात करोड़पति बना देगा।

500 रुपये से जीते 5 करोड़
राजकांत के लिए लकी साबित हुई लॉटरी की टिकट 500 रुपये की है। कोरोना को मात देकर वह जिस दिन घर पहुंचे, उन्हें उसी दिन एक फोन के जरिए लॉटरी लगने की जानकारी मिली।

फोन कॉल को समझा मजाक
राजकांत ने पहले तो इस फोन कॉल को मजाक समझा, लेकिन जब फिर से फोन आया तो उन्हें विश्वास हुआ और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां, पत्नी और दो बेटों के साथ गुजर-बसर करने वाले राजकांत लॉटरी से मिलने वाली राशि को व्यवसाय में लगाने की सोच रहे हैं। उनका कहना है कि लॉटरी लगना उनके परिवार के पुण्य कर्मों का फल है, इसीलिए वह रुपयों का सही निवेश कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे।

आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से थे परेशान
कोरोना संक्रमित हो जाने से राजकांत की मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ा गई थी, लेकिन इतनी बड़ी लॉटरी लगने की खबर ने उनके भीतर अपार ऊर्जा का संचार कर दिया है।

उनका कहना है कि जीवन में हताश होने से कोई काम नहीं बनता है। बुरे वक्त में भी उम्मीदें कायम रखनी चाहिए। मनुष्य को हमेशा अपनी सोच सकारात्मक रख आगे बढ़ना चाहिए, ऐसे में एक न एक दिन उसका भाग्य जरूर चमकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*