देश में कोरोना का कहर जारी, रिकॉर्ड 3.46 लाख नए केस मिले, 2624 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्‍पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना मरीज अस्‍पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़र एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2624 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 25 लाख 52 हजार 940 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 89 हजार 544 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के राज्यवार आकंड़ें
महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस महामारी का कहर बरकरार है. राज्‍य में शुक्रवार को 773 लोगों की महामारी से मौत हो गई, जो एक दिन में मौतों की सर्वाधिक संख्‍या है. वहीं, इस दौरान 66,836 से ज्‍यादा केस भी सामने आए. हालांकि राज्‍य के लिए राहत वाली बात ये है कि इस दौरान 74,045 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे हैं. इसके साथ ही राज्‍य में 6,91,851 सक्रिय मामले हैं. जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 41,61,676 हो गई है. 34,04,792 लोग रिकवर हो चुके हैं और 63,252 मरीजों की जान जा चुकी है।

अगर मुंबई की बात करें तो यहां एक दिन में 7,221 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 72 मरीजों की मौत भी हो गई है. हालांकि इस अवधि में 9,541 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं. मुंबई में संक्रमण के 81,538 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली में 24 घंटे में 348 मौत, 24331 नए मामले आए सामने
कोरोना का संक्रमण अब दिल्ली के लोगों के सामने तांडव करता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना संक्रमण के चलते 348 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं 24331 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिव दर की बात की जाए तो ये 32.43ः की है. हालांकि बीते कल के मुकाबले दिल्ली में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है।

पंजाब में कोरोना के 6,762 नए मामले आए सामने
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 6,762 नए मामले सामने आए और 76 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,26,447 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 5,456 मामले सामने आए थे। पंजाब में संक्रमण से अभी तक 8,264 लोगों की मौत हो चुकी है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक अमृतसर और लुधियाना में आठ-आठ लोगों की, गुरदासपुर और कपूरथला में सात-सात मरीजों की और बठिंडा तथा रूपनगर में छह-छह संक्रमितों की मौत हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*