देश में कोरोना ने पसारे पांव, नए वेरिएंट के बाद 4000 के करीब सक्रिय केस

नए वेरिएंट

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बीते 15 दिनों में करीब 4,000 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 2 जून 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 203 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,961 हो गई है।

नए वेरिएंट के बाद बीते एक दिन में देश में चार मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। ये मौतें दिल्ली, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। वहीं राहत की बात ये है कि इसी अवधि में 370 मरीजों ने संक्रमण से उबर भी लिया है।

राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में सबसे अधिक 47 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 44, केरल में 35, महाराष्ट्र में 21 और गुजरात में 18 केस दर्ज किए गए। अन्य राज्यों में भी कुछ नए मामले सामने आए हैं जैसे कि कर्नाटक (15), उत्तर प्रदेश (8), आंध्र प्रदेश और राजस्थान (7-7), झारखंड (5), मध्य प्रदेश (4), बिहार और ओडिशा (3-3), जम्मू-कश्मीर (2), छत्तीसगढ़ और सिक्किम (1-1)।

विशेष रूप से केरल में संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज बनी हुई है, जहां फिलहाल 1435 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 506 और दिल्ली में 483 एक्टिव केस हैं। 22 मई 2025 को देश में केवल 257 सक्रिय मामले थे, लेकिन पिछले 10 दिनों में इसमें करीब 1300% की वृद्धि हुई है।

सरकार की अपील है कि लोग सतर्क रहें, जरूरी सावधानियों का पालन करें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*