तेजी से फैलेगा कोरोना: दिल्‍ली में फिर से बंद होंगे मार्केट? अधिकांश ट्रेडर्स नहीं खोलना चाहते बाजार

नई दिल्‍ली. सरकार ने Unlock 1.0 के तहत भले ही कई तरह की ढील दे दी है, लेकिन अधिकांश ट्रेडर बाजार को खोलने के विरोध में हैं. उन्‍हें लगता है कि मार्केट खुलने से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलेगा. यह बात कोरोना संक्रमण को लेकर व्‍यवसायियों के संभवत: अभी तक के सबसे बड़े सर्वे में सामने आई है. दरअसल, अखिल भारतीय व्‍यापारी महासंघ (CAIT) ने कोरोना काल में बाजार खोलने को लेकर दिल्‍ली के 2800 ट्रेड एसोसिएशन और प्रमुख ट्रेड लीडर्स की राय के लिए ऑनलाइन सर्वे कराया है. इनमें से 2610 लोगों ने इस पर अपनी राय व्‍यक्‍त की है.
इनसे पूछा गया था कि क्‍या व्‍यवसायियों और उपभोक्‍ताओं के बीच कोराना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वे मार्केट बंद करने का समर्थन करते हैं? सर्वे में शामिल एसोसिएशन और व्‍यवसायियों में से 88.1% ने इसके पक्ष में राय दी. मतलब उन्‍होंने मार्केट को बंद रखने का समर्थन किया.

राजनीति: सांसद अनुप्रिया पटेल के सामने लगे योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे, जाने कौन है वो,,,

रविवार को होने जा रही है बैठक
CAIT रविवार को इस बाबत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये व्‍यवसायियों की बैठक बुलाई है. दोपहर बाद होने वाले दिल्‍ली के व्‍यवसायियों के सम्‍मेलन में बाजार को खोलने या न खोलने पर निर्णय लिया जाएगा. इस बीच, CAIT ने दिल्‍ली में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर गृहमंत्री अमित शाह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष कारोबारियों की चिंता रखी है.
क्या मार्केट खुलने से संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं?
इस दौरान जब ये पूछा गया कि क्या दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. तो 99.4 प्रतिशत लोगों का जवाब हां था. जबकि दूसरा सवाल बाजार खोलने से कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर था. इस संबंध में सवाल पूछा गया कि अब जब मार्केट खुले हुए हैं तो आपको क्या लगता है कि ये बाजार में संक्रमण बढ़ सकता है. इस सवाल के जवाब में 92.8 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई.

खुशखबरी: 21 हजार रुपए से कम सैलरी वालों के लिए सरकार द्वारा बनाई इस योजना से मिलेंगा लाभ

मेडिकल सुविधाओं और कोरोना के खतरे पर है ये राय
इसके अलावा एक अन्य सवाल में यह जानने का प्रयास किया गया कि क्या दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए जरूरत के हिसाब से मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है? करीब 92.7 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब नहीं में दिया. जबकि एक अन्य सवाल में पूछा गया कि क्या आप मार्केट में कोरोना फैलने के खतरे से चिंतित हैं? 96.6 प्रतिशत लोगों ने इससे सहमति जताई.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*