कोरोना वायरस मीटर: 24 घंटे में 768 नए केस, इतने लोगों की मौतें!

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन 700 से ज्‍यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तो मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 768 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्‍या 7529 हो गई है और 242 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 768 लोग ठीक होकर घर वापस भी लौट चुके हैं।

देश के कई राज्‍य ऐसे हैं जहां लगातार मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। महाराष्‍ट्र के मुंबई में ही 1000 से ज्‍यादा कोरोना के मरीज हैं. आज ही 92 नए केस सामने आए हैं। जबकि राज्‍य में यह आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले मुंबई से हैं. इनके अलावा मालेगांव में पांच, ठाणे में चार,पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो, कल्याण-डोंबीवली, वसई-विरार, पुणे, अहमदनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण और पालघर में संक्रमण के एक-एक मामले हैं।

गुजरात में 432 संक्रमित
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद से 31 नए मामले, वडोदरा से 18, आणंद से तीन, और सूरत और भावनगर जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि 432 रोगियों में से, 379 अभी संक्रमित हैं. इनमें से 376 की हालत स्थिर है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।

जयपुर में 63 नए मामले, सबसे ज्यादा मरीज रामगंज में
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार दोपहर तक 117 और मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 678 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए नए मामलों में 63 जयपुर के, 18 टोंक के, 14 कोटा के और चार बीकानेर के हैं. जयपुर में सारे मामले रामगंज के हैं, जो घर-घर सर्वे के दौरान लिए गए नमूनों से या आरयूएचएस अस्पताल से आए हैं।

चांदनी महल इलाका सील, 13 मस्जिदों से निकाले गए 52 पॉजिटिव मरीज
पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में बीते 72 घंटे में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. 13 अलग-अलग धार्मिक जगहों (मस्जिदों) में रह रहे 102 लोगों (जमातियों) में से 52 के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी ने चांदनी महल इलाके में रहने वालों और कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने की आशंका जताते हुए सख्ती दिखाई है. संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए चांदनी महल इलाके को सील कर दिया गया है. इसके बाद प्रशासन ने चांदनी महल इलाके में सख्ती बढ़ा दी है. यहां सड़कों पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 249
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए 14 मामले आए हैं. इसके साथ ही इंदौर में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 249 हो गई है. इसके साथ ही इंदौर में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 12 लोगों को बरामद करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इंदौर के प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया ने मामले की जानकारी दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*