ईदगाह में नमाज रोकने के लिए अदालत की शरण,प्रार्थना पत्र पर बहस के बाद फैसला सुरक्षित, पांच जनवरी होगी सुनवाई

विधि संवाददाता
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ने अदालत में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट मौजूद ईदगाह में नमाज रोकने की मांग को लेकर प्रार्थनापत्र दिया है। अदालत में इस पर बहस हुई थी। फिर आदेश को सुरक्षित कर लिया। पत्र में सड़क पर होने वाली नमाज को रोकने के लिए भी प्रार्थना की गई है।  अदालत ने पांच जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण में 13.37 एकड़ जमीन पर दावा कर रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह और अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया है। उन्होंने बताया है कि ईदगाह पर पहले केवल ईद को ही नमाज पढ़ी जाती थी, परंतु अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाने के 6 दिसंबर 92 के बाद जुमे की नमाज भी पढ़ी जाने लगी। जबकि अब वहां पर हर दिन पांच समय की नमाज पढ़ी जा रही है, जोकि गलत है, इसे रोका जाना चाहिए।

प्रार्थनापत्र में यह भी कहा गया है कि नमाज के दौरान भीड़ अधिक होने पर सड़क रोककर उस पर बैठने की परम्परा भी गलत है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। पक्षकार ने बताया कि अदालत में इस प्रार्थनापत्र पर बहस हुई और दूसरे पक्ष को इसकी सूचना दे दी गई। इस प्रकरण में अदालत में 5 जनवरी को सुनवाई होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*