लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में TMC पर बूथ कब्जाने का आरोप, CPM सांसद सलीम पर हमला

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल स्थित इस्लामपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल और वामपंथी समर्थकों के बीच जमकर हिंसा देखने को मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान सीपीएम के सांसद मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर में ईंटों से हमला हुआ. सलीम ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने हथियारों से उन पर हमला किया. सलीम का आरोप है कि ये लोग बूथ के भीतर मतदाताओं को धमकी दे रहे थे.
सलीम ने कहा कि उन पर हमला करने वाले इलाके में टीएमसी समर्थित गौ तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं. इसके साथ ही टीएमसी पर आरोप है कि उसने इस्लामपुर सीट में कथित तौर पर बूथों पर कब्जा किया जिसका मतदाताओं ने विरोध किया.
विरोध प्रदर्शन स्वरूप लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर जुट गए जिसके चलते हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.
बता दें गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंदाल स्थित उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर उपखंड के चोपड़ा में अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित तौर पर वोट डालने से रोकने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*