इन पांच AI टूल्स से फ्री में बनाएं Studio Ghibli स्टाइल इमेज

Ghibli स्टाइल इमेज

यूनिक समय, नई दिल्ली। OpenAI ने हाल ही में अपने AI टूल ChatGPT में इमेज जेनरेशन फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए अब यूजर्स Studio Ghibli के स्टाइल में एनिमेटेड इमेज बना सकते हैं। 26 मार्च को इस फीचर के लॉन्च के बाद से Ghibli स्टाइल की इमेज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। हालांकि, ज्यादा ट्रैफिक के कारण OpenAI के सर्वर डाउन हो गए, जिसके बाद CEO सैम ऑल्टमैन ने यूजर्स से संयम बरतने की अपील की।

अगर आप भी Ghibli स्टाइल में एनिमेटेड इमेज बनाना चाहते हैं, तो ChatGPT के अलावा आप इन 5 AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको फ्री में ऐसी इमेज बनाने का मौका देते हैं:

Google Gemini

गूगल का यह पावरफुल AI टूल भी Ghibli स्टाइल में इमेज जेनरेट करने की सुविधा देता है। इसमें आपको अपनी इमेज अपलोड करने के बाद कुछ कमांड देने होते हैं, जिसके बाद एनिमेटेड इमेज तैयार हो जाती है।

xAI Grok

एलन मस्क की कंपनी xAI का Grok टूल भी एनिमेटेड इमेज बनाने का ऑप्शन देता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आप Grok AI का इस्तेमाल करके Ghibli स्टाइल में इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

Deep AI

हाल ही में लॉन्च हुआ यह AI टूल भी Ghibli स्टाइल में एनिमेटेड इमेज बनाने में सक्षम है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस टूल का उपयोग कर अपने क्रिएशंस को शेयर करके इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं।

Playground AI

Playground AI के जरिए भी आप Ghibli स्टाइल में एनिमेटेड इमेज बना सकते हैं। इसमें आपको कुछ कमांड देने होते हैं, जिसके बाद आसानी से एनिमेटेड इमेज तैयार हो जाती है।

Craiyon

DALL-E Mini पर आधारित Craiyon AI टूल भी Ghibli स्टाइल में इमेज जेनरेट करने में सक्षम है। यह टूल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके एनिमेटेड इमेज क्रिएट करता है।

ये AI टूल्स यूजर्स को Studio Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने का शानदार मौका देते हैं, और वो भी फ्री में।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*