क्रिकेट: इस खिलाड़ी ने 45 गेंद में ठोका था शतक, अब लगी गंभीर चोट!

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप तो नहीं जीत पाई लेकिन अब उसका मकसद अगले महीने से शुरू होने वाली एशेज सीरीज जीतना जरूर होगा. हालांकि इस अहम सीरीज से पहले ही उसे एक बुरी खबर मिली है. दरअसल तूफानी फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर मैथ्यू वेड चोटिल हो गए हैं. मैथ्यू वेड इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेल रहे हैं और इसी मैच के दौरान उनकी कोहनी में बाउंसर लग गई. हालांकि वेड ने खेलना जारी रखा लेकिन टी टाइम के दौरान उनके हाथ में दर्द हुआ जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद वेड का एक्स-रे कराया गया. जिसकी रिपोर्ट्स तो ठीक हैं लेकिन वेड की कोहनी में काफी दर्द है और वो बल्ले को मजबूती से पकड़ नहीं पा रहे हैं.

मैथ्यू वेड की कोहनी में चोट
आपको बता दें वेड का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए वेड अहम खिलाड़ी हैं और इसकी वजह उनकी गजब की बैटिंग फॉर्म है.

तूफानी फॉर्म में वेड
आपको बता दें वेड पिछले एक महीने से इंग्लैंड में हैं और इस वक्त वो तूफानी फॉर्म में हैं. हाल ही में मैथ्यू वेड ने डर्बीशर के खिलाफ महज 45 गेंदों में शतक ठोक दिया था. ये किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है. वेड ने इस मैच में महज 71 गेंदों में 155 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वेड ने नॉर्थैंम्प्टशायर के खिलाफ भी 67 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वेड ने शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हुए 60.05 के औसत से 1021 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने के बाद वेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह भी दी गई थी, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*