नई दिल्ली। दुनियाभर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस की जद में भारतीय क्रिकेट से जुड़ा एक शख्स भी आ गया है। दरअसल, अब ये बात सामने आई है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा में इस खतरनाक महामारी के लक्षण दिखाई दिए थे. तिहारा को जैसे ही इस बात का पता चला, उसके बाद वो सेल्फ आइसोलेशन में चले गए. हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर तिहारा ने अपने सेल्फ आइसोलेशन की अवधि बढ़ा दी है।
खुद बढ़ाई आइसोलेशन की अविध
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अधिकारी ने बताया, डीडीसीए सचिव विनोद तिहारा कुछ समय के लिए एक्टिव नहीं थे। वो इसलिए क्योंकि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए थे। हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और अपनी इच्छा से आइसोलेशन की अवधि बढ़ा दी है ताकि किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लिया जाए।
निकट भविष्य में क्रिकेट नहीं
भारत में कोरोना वायरस के चलते सभी तरह की खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीगके 13वें सीजन को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी साफ कर दिया कि निकट भविष्य में भारत में किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेला जाएगा. खेल के लिए किसी भी कीमत पर इंसानी जिंदगी दांव पर नहीं लगाई जा सकती।
भारत में 600 से ज्यादा मौतें
भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला फरवरी में केरल में आया था। उसके बाद से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि अब तक लगभग 650 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा बैठे हैं। वहीं दुनियाभर में 25 लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और विश्व में 1 लाख 77 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Leave a Reply