भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। यह मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पर है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। ऐसा करने के साथ ही भारत आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में नंबर-1 बन जाएगा।
बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर सभी वनडे मैचों में जीत हासिल की है। अब तक कुल 5 वनडे मैचों में भारत को सिर्फ जीत मिली है। इस मैदान पर इंग्लैंड को दो बार जबकि वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को एक-एक बार शिकस्त दी है।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम की कमान भी सौंपी गई है। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि तीसरे वनडे मैच में हार्दिक को आराम दिया जा सकत है। उनकी जगह सेलेक्टर बेंच पर बैठे रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका दे सकते है।
रजत पाटीदार को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है। पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हार्दिक की जगह उन्हें प्लेइंग-XI में मौका मिलने की संभावनाएं ज्यादा है।
Leave a Reply