आईसीसी वर्ल्ड कप: 16 साल बाद मंगलवार को होगा मुकाबला, दांव पर वर्ल्ड कप फाइनल

नई दिल्ली। सामने एक सपना और बीच में एक चुनौती। टीम इंडिया आज इसी मुकाम पर खड़ी है. एक तरफ वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट है तो उसकी राह में एक ऐसी टीम है जिसका पलड़ा वर्ल्ड कप में भारी रहा है. मगर विराट सेना के सामने चुनौतियां बस इतनी ही नहीं हैं. तेज गेंदबाजों का मददगार मैदान और लगातार डरा रहा मौसम भी चिंताएं बढ़ाने का ही काम कर रहा है.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार 9 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें लगी होंगी. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वो क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में रविवार 14 जुलाई को होने वाले फाइनल का टिकट भी बुक करा लेगी.

आंकड़े आपको इसकी गवाही न दें लेकिन न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारतीय टीम वर्ल्ड कप में कभी सहज महसूस नहीं करती. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले हुए हैं. इनमें से भारत ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड ने चार मुकाबलों में बाजी मारी है.

वर्ल्ड कप के इन सात मुकाबलों में से न्यूजीलैंड ने जो चार मुकाबले जीते हैं, उनमें से तीन उसने इंग्लैंड में ही अपने नाम किए हैं, जबकि एक अपनी धरती पर. वहीं, भारत ने दो मुकाबले अपनी जमीन पर जीते और एक दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 1975 से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहीं हैं. अगर करीब 40 साल का इतिहास देखें तो दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर नहीं है, लेकिन भारत कहीं न कहीं थोड़ा फायदे में जरूर है.

 

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच आखिरी टक्कर 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में हुई थी. तब सौरव गांगुली की अगुआई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को महज 146 रन पर समेट दिया था. जहीर खान ने 4 और हरभजन सिंह ने 2 विकेट लिए थे. मोहम्मद कैफ के नाबाद 68 और राहुल द्रविड़ के नाबाद 53 रन की बदौलत भारत ने यह लक्ष्य 41वें ओवर में हासिल कर लिया था.

हेड टू हेड

-दोनों टीमों के बीच कुल 106 मैच हुए हैं.
-भारत ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज.
-वहीं, न्यूजीलैंड ने 45 मुकाबले जीते.
-पांच मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक टाई रहा.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें
-सात मुकाबलों में आमना-सामना हुआ.
-इनमें से न्यूजीलैंड ने चार मैच जीते.
-भारत ने तीन मैच अपने नाम किए.

icc, cricket, icc cricket world cup 2019, indian cricket team, new zealand cricket team, world cup semifinal, manchester weather, आईसीसी, क्रिकेट, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, भारतीय क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, विराट कोहली, केन विलियमसन, इंडिया वस न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर मौसम, virat kohli, kane Williamson, india vs new zealand match

न्यूजीलैंड ने वार्मअप मुकाबले में दी थी इंडिया को मात
वर्ल्ड कप 2019 के वार्म अप मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई. दिग्गज बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया इस मैच में केवल 39.2 ओवर ही खेल सकी. न्यूजीलैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।.

पिच का मिजाज

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच बल्लेबाजों की मुफीद मानी जाती है, नमी से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद भी है. इन हालात के हिसाब से न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण बेहद शानदार है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद होगा. हालांकि हालिया समय में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें भी बड़े लक्ष्य के काफी करीब पहुंची हैं.

बारिश आई तो…
मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो मैनचेस्टर में मंगलवार को 50 फीसदी बारिश होने का अनुमान है. बुधवार को रिजर्व डे पर तो और ज्यादा हालत खराब होगी. बुधवार को बारिश का 90 प्रतिशत अनुमान जताया गया है.

बारिश का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मौजूदा वर्ल्ड कप में चार मुकाबले बारिश के चलते नहीं हो सके हैं, जबकि एक में नतीजा डकवर्थ लुइस के जरिये निकला है. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब चार मैच बारिश के चलते रद्द हुए. इससे पहले 1992 और 2003 के वर्ल्ड कप में दो-दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे.

icc, cricket, icc cricket world cup 2019, indian cricket team, new zealand cricket team, world cup semifinal, manchester weather, आईसीसी, क्रिकेट, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, भारतीय क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, विराट कोहली, केन विलियमसन, इंडिया वस न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर मौसम, virat kohli, kane Williamson, india vs new zealand match

भारत ने बनाए 621 रन ज्यादा

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 2295 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम 1674 रन ही बना सकी. उसने भारत से 621 रन कम बनाए. इतने रन बनाने में न्यूजीलैंड के 51 विकेट गिरे. इस मामले में भी टीम इंडिया उससे आगे हैं. भारत के सिर्फ 46 विकेट ही गिरे.

टीम इंडिया के नाम 7, न्यूजीलैंड के खाते में दो शतक
शतकों के मामले में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आगे है. टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में कुल 7 शतक लगे. इनमें अकेले रोहित शर्मा के ही 5 हैं. एक शतक लोकेश राहुल और एक शिखर धवन के बल्ले से निकला. न्यूजीलैंड के हिस्से में सिर्फ 2 शतक आए. दोनों कप्तान केन विलियम्सन ने लगाए.

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी .

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकल्स,मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*