आईपीएल 2019 के फाइनल की तारीख और जगह का किया ऐलान, इस शहर को मिली मेजबानी

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 के फाइनल मैच की तारीख और स्‍टेडियम का ऐलान हो गया है. यह मुकाबला 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले फाइनल मैच की मेजबानी चेन्‍नई को दी गई थी. लेकिन चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम के तीन स्‍टैंड को खोलने की इजाजत तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन को नहीं मिली. ऐसे में उससे मेजबानी छीन ली गई.

अब चेन्‍नई में प्‍लेऑफ का पहला क्‍वालिफायर मैच होगा जबकि विजाग में एलिमिनेटर और दूसरा क्‍वालिफायर खेला जाएगा. आईपीएल की परंपरा रही है कि प्‍लेऑफ मुकाबले गत विजेता और उपविजेता टीमों के मैदानों में खेले जाते हैं जबकि फाइनल गत विजेता के होम ग्राउंड पर होता है. लेकिन चेन्‍नई में 6,10 और 14 मई को स्‍थानीय चुनाव भी होने हैं और ऐसे में तमिलनाडु पुलिस ने कहा था कि वह पर्याप्‍त सुरक्षा नहीं दे पाएगी. इस पर बीसीसीआई को विजाग को चुनना पड़ा है.

आईपीएल का पिछला सीजन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने जीता था और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रनरअप रही थी. पहला क्‍वालिफायर 7 मई को चेन्‍नई में खेला जाएगा.

बीसीसीआई की प्रशासक समिति के प्रमुख विनोद राय ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ‘तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने हमें बताया कि उन्‍हें तीन स्‍टैंड आई, जे और के को खोलने की अनुमति नहीं मिल पाई है. इसलिए हमें चेन्‍नई से मैच हैदराबाद ले जाने पड़े. नॉक आउट मैचों से होने वाली कमाई बीसीसीआई का अधिकार क्षेत्र है तो हमने यह फैसला किया.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*