नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले कॉटरेल का शिकार बने। उस्मान ख्वाजा के तौर पर तीसरा विकेट गिरा आंद्रे रसेल की गेंद पर 13 बनाकर कैच आउट आउट हो गए. फिंच के बाद ओपनर डेविड वॉर्नर भी वापस लौट गए हैं. वह तीन रन बनाकर हेटमेयर का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा था. उन्हें ओशेन थॉमस की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप ने कैच किया. 15 रन पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज आमने-सामने हैं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत कर आई हैं. वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 105 रन पर ढेर करने के बाद 7 विकेट से जोरदार जीत हासिल की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान पर 7 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी.
Leave a Reply