
यूनिक समय, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक बड़ा उलटफेर हुआ है, जहां जम्मू-कश्मीर (J&K) की टीम ने 65 साल का रिकॉर्ड पलटते हुए दिल्ली की मजबूत टीम को पहली बार मात दी है। ओपनर कामरान इकबाल ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 133 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।
मैच में जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम 211 रनों पर सिमट गई। कप्तान आयुष बदोनी (64) और आयुष डोसेजा (65) ने 107 रन की साझेदारी की। जम्मू-कश्मीर की तरफ से आकिब नबी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए। वंशज शर्मा और आबिद मुश्ताक को 2-2 सफलता मिली।
कप्तान पारस डोगरा ने 106 रन और अब्दुल समद ने 85 रन की शानदार पारी खेली। टीम 310 रन बनाकर सिमटी और पहली पारी के आधार पर 99 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की।
दिल्ली ने दूसरी पारी में वापसी की कोशिश की, जहां कप्तान आयुष डोसेजा ने 72 और आयुष बदोनी ने 62 रन बनाए। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के युवा गेंदबाज वंशज शर्मा ने गेंद से कहर बरपाया और 6 विकेट लेकर दिल्ली को 277 रनों पर रोक दिया।
इस प्रदर्शन की बदौलत जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए केवल 179 रन का लक्ष्य मिला। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर की तरफ से ओपनर कामरान इकबाल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 147 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से 133 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान पारस डोगरा ने नाबाद 10 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।
जम्मू-कश्मीर की टीम ने 43.3 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 65 साल के रणजी इतिहास में दिल्ली पर अपनी पहली जीत दर्ज करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस जीत के मुख्य वास्तुकार पारस डोगरा, आकिब नबी, अब्दुल समद, वंशज शर्मा और कामरान इकबाल रहे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Tech News: Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास की बड़ी चेतावनी; AI गर्लफ्रेंड और चैटबॉट्स खतरनाक
Leave a Reply