
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के 14 वर्षीय उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप मैच में बल्लेबाजी का ऐसा कोहराम मचाया है जिसे देख क्रिकेट जगत दंग रह गया है। रविवार को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार और पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ हुए तीखे विवाद का बदला वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची के मैदान पर लिया। वैभव ने अरुणाचल के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए मात्र 84 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी ने यह साबित कर दिया कि एशिया कप की विफलता ने उन्हें और अधिक आक्रामक बना दिया है।
36 गेंदों में शतक और छक्कों की बारिश
बिहार की ओर से ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद से इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने महज 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया और उसके बाद भी उनकी रनों की भूख शांत नहीं हुई। अपनी 190 रनों की पारी में वैभव ने 16 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने अरुणाचल के गेंदबाजों को मैदान के हर कोने में दौड़ाया। सबसे ज्यादा धुलाई टीची नेरी की हुई, जिनकी महज 16 गेंदों पर वैभव ने 45 रन कूट डाले। वैभव का स्ट्राइक रेट 226 का रहा, जो वनडे फॉर्मेट में किसी अविश्वसनीय आंकड़े से कम नहीं है।
दोहरे शतक से चूके, लेकिन बना दिया विशाल स्कोर
वैभव अपने करियर के पहले लिस्ट-ए दोहरे शतक के बेहद करीब थे, लेकिन 190 के निजी स्कोर पर एक और छक्का लगाने के प्रयास में वे कैच आउट हो गए। हालांकि, आउट होने से पहले वे बिहार को एक ऐसे मुकाम पर खड़ा कर गए थे जहाँ से बड़े रिकॉर्ड की खुशबू आने लगी थी। समाचार लिखे जाने तक बिहार का स्कोर 39.3 ओवर में 3 विकेट पर 391 रन हो चुका था। वैभव के अलावा पीयूष कुमार सिंह ने 77 रन बनाए, जबकि आयुष लोहारुका 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
पाकिस्तान से मिली हार का ‘रिफ्लेक्स’
क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि वैभव की यह आक्रामकता अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से मिली 191 रनों की हार का नतीजा है। उस मैच में वैभव महज 26 रन बना सके थे और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ उनके तूतू-मैंमैं का वीडियो काफी वायरल हुआ था। आज की पारी देखकर ऐसा लगा मानो वे उसी हार का पूरा गुस्सा अरुणाचल के गेंदबाजों पर निकाल रहे हों। 14 साल की उम्र में इस तरह की परिपक्वता और पावर हिटिंग ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Breaking News: जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट; बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Leave a Reply