
यूनिक समय, नई दिल्ली। 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक खेलों में लौट रहा है। लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है—क्रिकेट के सभी मुकाबले दक्षिण कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में आयोजित किए जाएंगे।
ICC ने हाल ही में यह जानकारी दी कि क्रिकेट मैचों के लिए एक विशेष अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा, जो फेयरप्लेक्स नाम के इलाके में स्थित होगा। यह स्थल लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है और 500 एकड़ में फैला हुआ है। फेयरप्लेक्स क्षेत्र 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर का आयोजन करता आ रहा है।
इस ऐतिहासिक आयोजन में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और पुरुषों व महिलाओं की कैटेगरी में 6-6 टीमें भाग लेंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, यानी कुल 90 खिलाड़ी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि टीमों का चयन किन मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।
ICC चेयरमैन जय शाह ने इस मौके पर कहा कि क्रिकेट को ओलंपिक वेन्यू मिलने से यह खेल वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
क्रिकेट के अलावा LA28 ओलंपिक में चार अन्य खेलों को भी शामिल किया गया है—बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश।
गौरतलब है कि अमेरिका में 2024 में आयोजित हुए T20 वर्ल्ड कप में भी कई अस्थायी स्टेडियम बनाए गए थे, जिनमें न्यूयॉर्क का नसाउ क्रिकेट ग्राउंड भी शामिल था, जहां भारत-पाकिस्तान मुकाबला हुआ था।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, और उम्मीद जताई जा रही है कि 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक में भी क्रिकेट को जगह दी जा सकती है।
Leave a Reply