नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों साड़ी पहनकर महिलाएं अपनी फोटो शेयर कर रही हैं. दरअसल पिछले 2-3 दिनों से सोशल मीडिया पर #sareetwitter नाम का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. सोमवार को शुरू हुए इस ट्रेंड में राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी हिस्सा लिया. अब इस हैशटैग में क्रिकेट की भी एंट्री हो गई है. दरअसल क्रिकेट फैंस एक वीडियो काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक लड़की साड़ी पहनकर मैदान पर दौड़ रही है और फिर वो बल्लेबाज को किस कर देती है.
Sorry this #SareeTwitter cannot be beaten pic.twitter.com/MPyHJyLgE3
— Indradeep Khan (@IndradeepKhan) July 18, 2019
खास बात ये है कि ये घटना 44 साल पहले 1975 की है. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज का मैच चल रहा था और टीम इंडिया के बल्लेबाज ब्रजेश पटेल ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया था. जैसे ही ब्रजेश की हाफसेंचुरी पूरी हुई तो अचानक एक लड़की मैदान में घुस गई और वो तेजी से दौड़कर ब्रजेश तक पहुंची और उन्हें चूम लिया. लड़की ने साड़ी पहनी हुई थी और वो काफी तेजी से दौड़ी थी.
ब्रजेश पटेल की गजब बैटिंग
इस मुकाबले में विंडीज ने पहली पारी छह विकेट पर 604 रनों पर घोषित की. इसके जवाब में भारत ने 406 रन बनाए. लायड ने दूसरी पारी तीन विकेट 205 रनों पर डिक्लेयर करके भारत को 404 रनों का टारगेट दिया. भारतीय टीम की हालत पतली थी. ब्रजेश पटेल ने भारत के लिए उस मैच में गजब की बैटिंग की और इसी दौरान जब उन्होंने 50 रन पूरे किये तो न जाने कहां से एक युवा महिला साड़ी पहने हुए मैदान में अंदर दौड़ पड़ी. न पुलिस उसे रोक पाई और न अंपायर. वो सीधे ब्रजेश के पास पहुंची और उनके गाल पर किस कर दिया.
Leave a Reply