नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. अब कोई चमत्कार ही उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। पाकिस्तान को अब अगले मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है और अगर यहां हार हुई तो अधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की टीम वल्र्ड कप से बाहर हो जाएगी। लिहाजा हार के डर से घबराए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद प्रैक्टिस के लिए डेढ़ घंटे पहले मैदान पर पहुंच गए।
अकेले किया वॉर्म अप
जीयो टीवी के मुताबिक लंदन में लॉड्र्स के मैदान पर पाकिस्तानी टीम के बाकी खिलाड़ी नहीं पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही वहां सरफराज पहुंच गए. उनके वहां आने के करीब डेढ़ घंटे बाद टीम के बाक़ी खिलाड़ी पहुंचे. उन्होंने मैदान पर तीन चक्कर काटे. इसके बाद करीब 15 मिनट बाद वो वहां से चले गए. सरफारज को अकेले देख कर हर कोई हैरान था. कहा जा रहा है कि वह जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जाना चाहते थे, इसलिए नेट्स पर जल्दी पहुंच गए.
बैटिंग में फ्लॉप शो
सरफाज अहमद कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग के मोर्चे पर भी फ्लॉप चल रहे हैं. वल्र्ड कप के चार मैचों में सरफराज ने महज 28.75 की औसत से 115 रन बनाए हैं. ऐसे में हो सकता है कि इस खास प्रैक्टिस के जरिए वो अपना खोया हुआ फॉर्म तलाश रहे हों.
फिटनेस पर उठे हैं सवाल
भारत के खिलाफ मैच में कप्तान सरफराज अहमद उबासी लेते हुए नजर आए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जम कर मज़ाक उड़ाया गया था. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार झेलने पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी. उनके निशाने पर कप्तान सरफराज अहमद रहे थे. अख्तर ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने सरफराज से ज्यादा अनफिट कप्तान नहीं देखा.
टीम में बगावत
वल्र्ड कप में भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान टीम प्रबंधन भी सरफराज से नाराज है. टीम में बगावत की खबरें भी आ रही हैं तो इस बात की चर्चा भी गरम है कि कप्तान सरफराज अहमद ने साथी खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है कि अगर प्रदर्शन नहीं सुधरा तो फिर पाकिस्तान लौटने पर लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ेगा.
Leave a Reply