नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में रविवार को एक घर में 11 लोगों की रहस्यमयी मौत ने सबको हिला दिया है। पुलिस इन 11 मौतों के रहस्य को सुलझाने में लगी है। साथ ही हत्या या आत्महत्या है इसकी भी जांच कर रही है। अब समय बीतने के साथ-साथकई ऐंगल सामने आ रहे हैं। वहीं मामले की जांच में एक के बाद एक कई रहस्यमयी बातें और सबूत भी मिल रहे हैं।
इस बीच क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि घर में मिले दोनों रजिस्टर्स में नारायण देवी के छोटे बेटे ने लिखा है जिसकी फर्नीचर की दुकान थी। हैंडराइटिंग छोटे बेटे ललित की हैंडराइटिंग से मिली है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
लेकिन क्राइम ब्रांच को अभी तक खुदकुशी का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि सभी का पोस्टमॉर्टम हो गया है और रिपोर्ट आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है।
अभी तक पुलिस की जांच में किसी भी बाहरी या 12वें शख्स की बात सामने नहीं आई है। फोरेंसिक जांच और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के मुताबिक घर में किसी बाहरी के होने के न तो सबूत मिले हैं, न ही घरवालों के अलावा किसी और के फिंगरप्रिंट्स मिले हैं। साथ ही इस बात की तस्दीक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हो चुकी है कि परिवार में दस लोगों की मौत फंदे से झूलने से हुई। भाटिया परिवार के घर के पीछे 11 पाइप मिले, जिसमें से चार पाइप सीधे हैं और सात मुड़े हैं. दिलचस्प है कि पाइपों की तादाद उतनी ही है जितनी उस घर से लाशें बरामद की गई हैं।
Leave a Reply