यूनिक समय, बरसाना। राधाष्टमी मेला में उमड़ी भीड़ के बीचं एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला श्रद्धालु की पुलिस की लापरवाही से उपचार न मिलने से मौत हो गई। भीड़ में धक्का मुक्की होने से एक दर्जन श्रद्धालु चुटैल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया तो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसाना पर चल रहा है।
भीड़ हुई आउट ऑफ़ कंट्रोल
शुक्रवार को राधाष्टमी मेला में देश भर से लाखों श्रद्धालु ं राधारानी के दर्शन को आए हुए थे। शनिवार की सुबह सात बजे राधारानी के जन्म दर्शन के बाद लाखों भक्तों के भीड़ लाडली जी मंदिर की तरफ उमड़ने लगी थी। प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तमाम इंतजाम किए थे, लेकिन वह सभी फेल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुदामा चौक पर भीड़ के दबाब में 70 वर्षीय अज्ञात की वृद्ध की मौत हो गई।
प्रियाकुंड जाने वाले मार्ग पर गोवर्धन ड्रेन पर बने सरकारी जन सुविधा केंद्र में राजमणि (65) पत्नी शिव भोला पुराबन्दी तम्बाकू वाली गली प्रयागराज की शुगर लेबल बढ़ने से मौत हो गई। मृतका की छोटी बहन शोभा ने बताया जनसुविधा केंद्र में आकर रुके थे । मेरी बहन ने कल से खाना नहीं खाया था। इसके कारण शुगर लेबल बढ़ जाने के बाद आकस्मिक मौत हो गई। दू
सरी तरफ मंदिर की सीढ़ियों में भीड़ का दबाब होने से हुई धक्का मुक्की में गिरने से लखन राय पुत्र सहदेव नवजगंज दिल्ली , विजय पुत्र अमर सिंह, मेघश्याम पुत्र ब्रज भूषण नंदगांव , कैलाश पुत्र उदयराम , भजन लाल पुत्र सुंदर लाल , भाननु मति पत्त्नी चंद्रसेन रामपुर उत्तर प्रदेश, वैशाली पत्नी राहुल गुप्ता निवासी बरेली, जूही आशीष कुमार बरेली घायल हो गए। इनके हाथ पैर में फैक्चर व सिर में चोटे आई। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।
सीएचसी के प्रभारी डा. मनोज वशिष्ठ ने बताया कि दोनों ही श्रद्धालुओं को यहां मृत लाया गया था। महिला श्रद्धालु मधुमेह से पीड़ित थी।
Leave a Reply